नि:शक्त बच्चों को बनाएं स्वावलम्बी: बीएसए
रायबरेली। नगर शिक्षा संसाधन केन्द्र में मंगलवार को विश्व विकलांगता दिवस एवं मानसिक मन्दता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसागर पति त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र शशिप्रभा पांडेय रहीं। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शुभा शुक्ला, नगर शिक्षा समन्वयकों के साथ ही प्रावि व पूमावि पुलिस लाइन के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक उपस्थित रहे। समारोह में नि:शक्त बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता जैसे रस्साकसी, लंगड़ी दौड़, छूकर पहचानो, रंगोली, चित्रकला, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामदत्त दृष्टिबाधित छात्र द्वारा मनमोहक प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में एक्सीलेरेटेड लर्निंग कार्यक्रम में हिस्सा ले रही प्रद्विपिका, संध्या एवं मूकबधिर छात्रा ने प्रतिभाग किया। कला प्रतियोगिता में जितेन्द्र कुमार प्रथम, रंगोली में गोविन्द, मेंहदी में प्रद्विपिका, छूकर पहचानो में रोमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी नगर क्षेत्र ने नि:शक्त बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने विशेष शिक्षकों से कहा कि इन बच्चों को कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक शिक्षा एवं स्वालम्बना हेतु प्रोत्साहित करें। कार्यक्त्रम में भूपेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, जया शुक्ला, अभय, शैलेष मौर्या, नरेश एवं नलिका सक्सेना, आशा मिश्रा, मीना वर्मा, सन्तोष एवं सुमन, नजिम अख्तर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments