बिजनौर में शिक्षक नेता को गोली मारी
बिजनौर : शिक्षकों की बैठक ले रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पर वहां मौजूद एक शिक्षक ने पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। शिक्षक नेता को तीन गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अफरा-तफरी के बीच घायल शिक्षक नेता को अस्पताल ले जाया गया जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया।
मंगलवार दोपहर बिजनौर निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार इंदिरा पार्क में शिक्षकों की मीटिंग ले रहे थे। अचानक ही एक शिक्षक उनके पास पहुंचा और उन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। नागेश को तीन गोलियां लगीं। गोलियां चलते ही बैठक में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में घायल नागेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी शिक्षक का नाम मयंक राणा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। आरोपी शिक्षक नंगली छोइया स्कूल में तैनात है। घायल शिक्षक नेता नागेश हल्दौर प्रथम विद्यालय में तैनात हैं।
No comments:
Write comments