वेतन को लेकर बीएसए से मिले समायोजित शिक्षक
शीघ्र वेतन नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
शीघ्र वेतन नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
रामपुर : समायोजित शिक्षक वेतन भुगतान को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिले। उन्होंने शीघ्र ही वेतन दिलाने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।1मंगलवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्यामकिशोर तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने शीघ्र ही वेतन का भुगतान कराने, द्वितीय बैच के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रथम बैच के अध्यापकों के दीपावली बोनस का नकद भुगतान कराने की मांग की है। इस अवसर पर दाऊद हसन, अर¨वद गोस्वामी, खालिद मोहम्मद, अशोक, वकील अहमद, मेहरबान अली, अशर्फी लाल, जाने आलम आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री जहांगीर आलम ने बीएसए को दिए पत्र में चेतावनी दी है कि यदि 25 दिसंबर तक समायोजित शिक्षा मित्रों की सत्यापन सूची चस्पा नहीं की गई तो 26 दिसंबर से आंदोलन किया जाएगा।
साभार : दैनिक जागरण
साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments