लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में अनियमितताओं की शिकायतें मिलने पर शासन ने पांच जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को हटाकर उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद से संबद्ध करने का आदेश दिया है। हटाये गए डीआइओएस के कामकाज का अतिरिक्त प्रभार अगली व्यवस्था होने तक उसी जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को सौंपा गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिये हैं। जिन जिला विद्यालय निरीक्षकों को हटाया गया है उनमें कौशांबी के प्रभारी डीआइओएस राकेश श्रीवास्तव, रायबरेली के डीआइओएस विनय मोहन वन, अलीगढ़ के प्रभारी डीआइओएस राजू राणा, मथुरा के डीआइओएस भास्कर मिश्र और मथुरा के डीआइओएस अनिल कुमार मिश्र शामिल हैं। कौशांबी के डीआइओएस का अतिरिक्त प्रभार वहां के बीएसए अशोक कुमार यादव को दिया गया है। अलीगढ़ के डीआइओएस का प्रभार जिले के बीएसए संजय शुक्ल को सौंपा गया है। मथुरा के बीएसए अशोक कुमार सिंह जिले के डीआइओएस का कामकाज देखेंगे। देवरिया के डीआइओएस का चार्ज वहां के बीएसए मनोज कुमार मिश्र को सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Write comments