जिला प्रशासन ने मंगलवार को 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती और 24 दिसबंर को बारा वफात की सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। वहीं 25 को क्रिसमस व 27 दिसंबर को रविवार होने के कारण बहुत से स्कूलों में शनिवार को भी छुट्टी कर दी गई है। अब ज्यादातर स्कूल 28 को खुलेंगे। मिशनरी स्कूलों में तो विंटर विकेशन की छुट्टी भी कर दी गई है। ऐसे में एक बार फिर प्रिंसिपलों के सामने सिलेबस पूरा करने की समस्या मंडराने लगी है। ऐसे में स्कूल छुट्टी में हैवी होमवर्क देकर सिलेबस को पूरा कर रहे हैं। छुट्टी के दबाव के कारण प्रिंसिपलों के सामने में कोई और विकल्प भी नहीं है। कई प्रिंसिपल तो छुट्टियों की संख्या से तंग आकर पीआईएल दाखिल करने की भी बात कर रहे हैं।
नहीं पूरे हो रहे पढ़ाई के मानक : यूपी बोर्ड ने स्कूलों में साल में 224 दिन पढ़ाई का मानक बनाया है। वहीं सीबीएसई और सीआईएससीई में 240 से 280 दिन के मानक निर्धारित हैं। जबकि हकीकत यह है कि किसी भी स्कूल में साल में 150 से 155 दिन से अधिक पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वहीं 10वीं और 12वीं में परीक्षा के कारण 20 से 25 दिन पढ़ाई और कम होती है। ऐसे में लगभग सौ दिन की पढ़ाई बच्चों को एक्सट्रा क्लासेज और हैवी होमवर्क देकर पूरी कराई जा रही है।
No comments:
Write comments