रामपुर निज संवाददातासेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अब दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ेंगे। उनकी पेंशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की जा रही है, जिसके लिए आहरण वितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सरकारी कर्मचारी नौकरी में रहते चाहे किसी भी परेशान करें, लेकिन जब वे सेवानिवृति होते हैं तो उन्हें भी इसी समस्या का सामना करना पड़ता है। विभिन्न देयों और पेंशन स्वीकृति के लिए चक्कर लगाना पड़ते हैं। बाबुओं के सामने मजबूर होना पड़ता है। इस समस्या से शासन अब निजात देने जा रहा है। पेंशन की पूरी प्रक्रिया को हाईटेक किया जाएगा। आवेदन से लेकर स्वीकृति तक ऑनलाइन होगी और उसका समय भी निर्धारित होगा। इसकी शुरूआत बाराबंकी और उन्नाव जनपद से की गई थी, लेकिन अब रामपुर भी इसमें शामिल हो गया है। सोमवार को अपर निदेशक पेंशन रामपुर पहुंचे और कलक्ट्रेट सभागार में आहरण वितरण अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्हें प्रक्रिया समझाई और इसी पर कार्य करने के निर्देश दिए। बताया कि कर्मचारी ऑनलाइन ही पेंशन के लिए आवेदन करेगा और इसी तरह रिपोर्ट लगेगी, जिससे पेंशन स्वीकृत की जाएगी। ऑनलाइन ही उसके खाते में पैसा पहुंच जाएगा। अधिकारी यूपी इलैक्ट्रानिक लिमिटेड से अपने डिजीटल हस्ताक्षर प्राप्त कर लें। सिचांई विभाग के एक्सईएन वीके अग्रवाल, बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments