स्कूल में हो अध्यापक की तैनाती
रामपुर। काशीपुर के ग्रामीणों ने बीएसए को ज्ञापन देकर स्कूल में अध्यापक की तैनाती करने की मांग की। अली हसन के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि दो वर्ष से स्कूल में कोई अध्यापक नहीं आया। गांव बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। इसीलिए स्कूल में तैनाती की जाए। ज्ञापन में बाबू शेख, पूर हसन पठान, हरिओम, अरमान कोहली, अब्दुल रहमान, मेहंदी हसन मौजूद रहे।
साभार : हिन्दुस्तान
स्कूल नहीं पहुंच रहे शिक्षक, छात्र परेशान
रामपुर। सदर क्षेत्र के काशीपुर गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल में लंबे समय से पढ़ाई ठप पड़ी हुई है, जिसकी वजह से बच्चे भी परेशान हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बीएसए से की है। बीएसए को भेजे पत्र में जिला पंचायत सदस्य अली हसन ने कहा कि यहां पर लंबे समय से शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं,जिसकी वजहसे दिक्कत हो रही है। स्कूल में अक्सर ताला पड़ा रहता है,जिसकी वजहसे पढ़ाई पूरी तरह ठप पड़ी है। शिकायत करने वालों में बाबू शेख, अब्दुल रहमान, हरिओम, वीर सिंह, मेहंदी हसन, नूर हसन पठान के नाम हैं।
साभार : अमर उजाला

No comments:
Write comments