वेतन में साढ़े चार सौ समाोजित शिक्षक और शामिल होंगे
रामपुर। आखिरकार समायोजित शिक्षकों का आंदोलन रंग ले आया है। जनपद के
समस्त प्राइमरी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। अब दिसंबर के वेतन में
साढ़े चार सौ समायोजित शिक्षकों के नाम और शामिल किए जायेंगे। जिलाधिकारी
के निर्देश पर समायोजित शिक्षकों के नाम की फीडिंग कराई जा रही है। जनपद
में दो हजार शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया था। अगस्त का वेतन दिए जाने
की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उनका समायोजन हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया
था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दे दिया, लेकिन अब भी समस्त समायोजित
शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। विभाग ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों का
समायोजन भी रोक दिया था। अगस्त का वेतन भी 1058 समायोजित शिक्षकों को दिया
गया था। अब दिसंबर का वेतन भी उन्हीं को दिए जाने की तैयारी थी, लेकिन
समायोजित शिक्षक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिले। बताया कि वे आर्थिक
समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए जितने भी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का
सत्यापन प्राप्त हो गया है, सभी को वेतन दिया जाए। इस मामले को डीएम ने
गंभीरता से लिया। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वेतन के लिए उनकी
फीडिंग भी कराई जाए और दिसंबर का वेतन एक साथ जारी करें। इस पर अमल शुरू हो
गया है।
No comments:
Write comments