विकास में बाधक नहीं बच्चों की विकलांगता
रामपुर। नव वर्ष के उपलक्ष्य में मूक बधिर और दृष्टि बाधित बच्चों ने
शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम पुस्तुत किए, जिन्हें देख लोग दंग रह गए।
बच्चों ने अपनी कला से लोगों की खूब तालियां बटोरी। बेसिक शिक्षा विभाग की
ओर से आश्रम पद्धति इंटर कालेज में विकलांग बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष
शिविर चलाया जा रहा है, जहां बच्चों को आवासीय शिक्षा दी जा रही है। नव
वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गूंगे और नजर से कमजोर बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। किसी ने मनमोहन डांस
किया तो किसी ने भाषण देकर लोगों को चकित कर दिया। बच्चों की कलाकारी पर
लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर समेकित शिक्षा
के जिला समन्वयक सतेन्द्र शर्मा ने कहा कि बच्चों की कलाकारी से लग रहा है
कि विशेष शिक्षकों ने गागर में सागर भरा है। बच्चों ने बेहतर प्रतिभा का
प्रदर्शन किया है। विकलांग बच्चों के माता-पिता हताश न हों। विकलांग बच्चे
भी अपने हुनर से तरक्की पा सकते हैं। बच्चों को अचछी शिक्षा दिलाना और
प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। वार्डन आसमा ने आभार जताया। इस मौके पर
बाबूराम, लालसिंह, आशीष शर्मा, दिनेश कुमार, बर्नवाल, रामकिशोर, कमलेश
कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, विजय प्रताप, आजाद रहे।
No comments:
Write comments