जुए का अड्डा बना विद्यालय
संवादसूत्र, नवाबगंज(बहराइच): विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत रहीम नगर धोबाही के मजरा रहीम नगर में नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गांव के बाहर 2012-13 में बने प्राथमिक विद्यालय में जहां अव्यवस्था का बोलबाला है, वहीं सूचना पट पर दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप की उपलब्धता‘हां’में दर्शायी गई है। रैंप का कहीं अता पता नहीं है। 1सूचना पट पर पुस्तकालय की व्यवस्था दर्ज है, लेकिन पुस्तकालय उपलब्ध नहीं है। वहीं विद्यालय में दिन भर अराजक तत्वों को जमावड़ा रहता है। 1विद्यालय के एक तरफ जुआरियों का जमावड़ा रहता है तो खुलेआम बच्चों के सामने जुआरी जुआ खेलते हैं। विद्यालय के चारो तरफ घूर के ढेर व गंदगी बच्चों की सेहत पर भी प्रभाव डाल रही है। जिससे बच्चे कुपोषण व संक्रामक रोग से पीड़ित हो सकते हैं। अभिभावकों ने बताया कि एक सप्ताह से विद्यालय में मिड डे मील का भोजन भी नहीं बना है।
No comments:
Write comments