नहीं मिला वेतन तो होगा आंदोलन
जासं, श्रवस्ती: शिक्षामित्र से समायोजित शिक्षकों के वेतन व एरियर भुगतान की मांग जोर पकड़ने लगी है। रविवार को जूनियर हाईस्कूल भिनगा में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर तत्काल वेतन भुगतान करने की मांग की। बैठक के बाद डीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध व मंत्री अनवर हुसैन ने बताया कि एक अगस्त 2014 से समायोजित शिक्षकों का सितंबर, अक्टूबर व नवंबर 2015 का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। दो मई 2015 में समायोजित शिक्षकों का बकाया वेतन(एरियर) भुगतान लंबित है। इसके अलावा सर्वशिक्षा अभियान के शिक्षामित्रों का मई से अब तक का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वेतन व मानदेय का भुगतान न होने से शिक्षक, शिक्षामित्रों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक को मंत्री हरिशिव प्रसाद, महिला उपाध्यक्ष लवंगी देवी वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने संबोधित किया। इस दौरान मोतीराम वर्मा, संतोष कुमार, बाल मुकुंद मौर्या व सुरेश कुमार आदि रहे।
No comments:
Write comments