आज जारी होगा चार हजार प्राइमरी शिक्षकों का वेतन
रामपुर निज संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग ने वेतन प्रक्रिया पूरी कर ली है। समायोजित शिक्षकों की खातिर ढाई हजार पुराने शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया गया है। अब डेढ़ हजार समायोजित शिक्षकों की वेतन प्रक्रिया पूरी कर वेतन में शामिल कर दिया गया है। मंगलवार को चार हजार शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया जाएगा। पिछले साल मई माह में जनपद के डेढ़ हजार शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया था। सितंबर में हाईकोर्ट ने उनका समायोजन निरस्त कर दिया था और बाद में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई, लेकिन इस दौरान शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन और वेतन प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब दिसंबर का वेतन दिया जाना था, लेकिन इसमें विभाग को साढ़े चार सौ और सत्यापन मिले थे, जिनकी फीडिंग भी कराई जाना थी। तभी एक साथ वेतन दिया जाता। इसलिए विभाग ने पुराने ढाई हजार शिक्षकों का वेतन भी रोक दिया था, ताकि इन्हीं के साथ समायोजित शिक्षकों को जोड़ा जा सके। अब विभाग ने इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली है। लेखा कार्यालय ने एनआईसी में इस कार्य को पूरा कराया गया, जहां 1469 समायोजि शिक्षकों को जोड़ा गया है। शिक्षकों को हर माह एक तारीख को वेतन दिए जाना निर्धारित है। समायोजित शिक्षकों को कई-कई माह से वेतन नहीं दिया गया था। इसलिए पुराने शिक्षकों ने भी वेतन रोकने का विरोध नहीं किया कि उनका वेतन दिया जाए। लेखाधिकारी ने बताया कि वेतन के फीडिंग का कार्य पूरा हो गया।
No comments:
Write comments