1427 स्कूलों के बच्चों को नहीं मिल रहा दूध
मिड डे मील में अनिवार्य किया है दूध, महज 618 स्कूलों में ही किया जा रहा है वितरण
जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले के 1427 प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को मिडडेमील में दूध का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई है। डीएम ने बीएसए को सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से दूध का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपजिलाधिकारी को दूध वितरण की जांच कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। 1प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्रओं को मिडडेमील का वितरण किया जाता है। पिछले माह से सरकार ने स्कूलों में हर बुधवार को खाने के साथ ही साथ दूध का वितरण भी अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों को डेढ़ सौ ग्राम और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को दो सौ ग्राम दूध देने के निर्देश हैं। 1जिले में महज 618 स्कूलों में ही मिडडेमील में दूध का वितरण किया जा रहा है। 1427 स्कूलों में दूध नहीं बांटा जा रहा है। शासन की नाराजगी के बाद इस पर जिलाधिकारी ने भी नाराजगी जताई है। अब जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित कर सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से हर बुधवार को दूध का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में निरीक्षण कर दूध वितरण की वास्तविकता भी परखी जाए।
No comments:
Write comments