वेतन भुगतान की मांग उठाई
टांडा/दढ़ियाल। प्राथमिक शिक्षक संघ (चौहान गुट) की बैठक में वर्षों से निलंबित चल रहे अध्यापकों की बहाली की मांग की गई। इसके अलावा बैठक में समायोजित अध्यापकों के वेतन का भुगतान करने की भी मांग की गई।
प्राथमिक विद्यालय कुंडेसरा में आयोजित संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान ने सभी अध्यापकों, अधिकारियों व बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए वर्षों से निलंबित चल रहे अध्यापकों का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि निलंबित अध्यापकों को जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि एक सप्ताह के अंदर निलंबित अध्यापकों को बहाल नहीं किया गया तो इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी।
बैठक का संचालन ब्लाक अध्यक्ष इन्द्रेश कुमार ने किया। इस मौके पर टीकाराम शर्मा, गोविन्द सिंह, रविपाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, राजीव कुमार,धर्मपाल सिंह, राजेंदर शर्मा, ऋषिपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह रहे।
No comments:
Write comments