यूपी बोर्ड: त्रुटियों के संशोधन के लिए तिथि बढ़ी, अब 31 अक्टूबर तक करा सकेंगे सुधार
प्रयागराज। वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण में हुईं त्रुटियों के संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर तक कर दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि परिषद की बेवसाइट पर विषय वर्ग, नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जाति, फोटो या अनुक्रमांक संबंधी त्रुटियों का ऑनलाइन संशोधन निर्धारित तिथि तक करा लें। पहले 25 अक्तूबर तक संशोधन करने के निर्देश थे।
परीक्षार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र, अंक पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न हो और विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए परिषद द्वारा पोर्टल पर संशोधन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद किसी प्रकार का कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म में संशोधन के लिए 25 अक्टूबर तक अंतिम मौका
वाराणसी। त्योहार बीतने के साथ बोर्ड परीक्षाओं की घंटी बज गई है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म संशोधन के लिए अंतिम मौका दिया है। यूपी बोर्ड ने 25 अक्तूबर की रात 12 बजे तक का समय दिया है। परीक्षार्थियों को नाम की स्पेलिंग पर खास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।
यूपी बोर्ड की तरफ से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। बोर्ड परीक्षा-2026 के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों के साथ कक्षा-11 के फॉर्म संशोधन के लिए भी 25 अक्तूबर की तिथि तय की गई है। परीक्षार्थियों को नाम, माता-पिता के नाम, विषय या वर्ग संशोधन करने के लिए यह समय दिया गया है। इसके बाद ऑफलाइन माध्यम से जन्मतिथि, नाम आदि में संशोधन के प्रधानाचार्यों को 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है।
विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों में 25 तक सुधारी जाएंगी खामियां, यूपी बोर्ड के वेबसाइट पर होगा ऑनलाइन संशोधन, नाम, फोटो समेत अन्य विवरण किए जाएंगे दुरुस्त
यूपी बोर्ड: 11 से 25 अक्टूबर तक करें 10वीं और 12वीं के फार्म में त्रुटि संशोधन, समाधान के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण के लिए 11 से 25 अक्तूबर को रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in खुली रहेगी।
प्रधानाचार्य लॉगइन कर 10 वी-12वीं के परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों जैसे विषय/वर्ग, छात्र के नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि तथा कक्षा-11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कर सकते हैं।
जन्मतिथि में संशोधन, छात्र/माता/पिता का पूर्ण नाम संशोधन एवं छात्र-छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट / रिस्टोर के संशोधन संबंधी प्रकरण प्रधानाचार्य प्रपत्रों के साथ डीआईओएस कार्यालय में 31 अक्तूबर तक प्रस्तुत कर दें।
किसी भी प्रकार की जिज्ञासा के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यूपी बोर्ड मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 9454457256 व 0121-2660742, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 9012418147 व 0581-2576494, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 9454457246, 0532-2423265, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव 7355004355 व 0542-2509990, गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव से 6394717234 व 0551-2205271 जबकि मुख्यालय प्रयागराज के उप सचिव (प्रशासन) से 0532-2623820 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Write comments