डोर-टू-डोर चिंहित किए जाएंगे निरक्षर
साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए साक्षर भारत मिशन की नई पहल बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किया गया एक्शन प्लान डीएम, सीडीओ व बीएसए ने प्रेरकों को बताए साक्षरता बढ़ाने के गुर
जागरण संवाददाता, श्रवस्ती: जिले की साक्षरता दर बढ़ाने के लिए साक्षर भारत मिशन के तहत नई पहल की गई है। इसके तहत प्रेरक अब डोर-टू-डोर जाकर निरक्षरों को चिंहित करेंगे। ऐसे लोगों को लोक शिक्षा समिति के माध्यम से साक्षर बनाया जाएगा। इस बावत सोमवार को भिनगा जूनियर हाईस्कूल में बैठक कर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है। 1सर्वे डाटा में चिंहित असाक्षरों की सूची बनाने के साथ उनके पठन-पाठन का कार्य संपादित करने के लिए जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह ने प्रेरकों से वालेंटियर चयन करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि 25 जनवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायत में वालेंटियर चयन के पश्चात उनकी ओर से भी निरक्षरों के साथ ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा। सीडीओ एनपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में न्यूनतम साक्षरता वाले जिले की साक्षरता दर को बढ़ाने के इस मुहिम में सभी का सहयोग आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपने कर्तव्य एवं दायित्व को समझाते हुए कार्य किए जाने पर ही शतप्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को गिलौला, इकौना व जमुनहा के प्रेरकों की बैठक स्टेडियम परिसर भिनगा में किया जाएगा। कायरे की समीक्षा की जाएगी। बीएसए महेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की साक्षरता दर बढ़ाने के लिए सर्व प्रथम प्रेरकों की ओर से सर्वेक्षण का कार्य करके निर्धारित प्रारूप पर असाक्षरों का डाटा संग्रहीत किया जाना है। इसके लिए 12 जनवरी से ही सर्वे का कार्य शुरू करके सही एवं सत्यापित डाटा का संग्रह करके 25 जनवरी को प्रत्येक विकास खंड स्तर पर बैठक में प्रतिभाग करना है। बैठक में सर्वे डाटा गहनता से जांची जाएगी। जिला समंवयक अजीत कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए साक्षर भारत मिशन के संबंध में जानकारी प्रदान की। बीएसए ने अनुपस्थित प्रेरकों से जवाब तलब करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में सिरसिया के खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा, उदयराज मिश्र, जयंतधर द्विवेदी, रंगीलाल व अनिल कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Write comments