एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग
उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों पर थोपे जाने वाले कार्यों का विरोध करना शुरू कर दिया है।
रविवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ स्थित शिक्षक भवन रिसालदार
पार्क लखनऊ में हुई। इसमें सरकार को चेतावनी स्वरूप धरना प्रदर्शन की
रणनीति तैयार की गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ
के जिलाध्यक्ष ठाकुर दास यादव ने बताया कि सूबे की सरकार शिक्षकों के साथ
ज्यादा अति कर रही है जिसका परिणाम उसे विधान सभा चुनाव में दिखाई देगा।
प्रदेश नेतृत्व में बनी रणनीति के तहत 21 सूत्री मांगों के लेकर धरना
प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर विशाल धरना 3 फरवरी और प्रदेश
स्तरीय धरना प्रदर्शन 16 मार्च को लखनऊ में होगा। इसके लिए परिषदीय स्कूलों
के शिक्षक तैयार रहें। 21 सूत्री मांगों में एक अप्रैल 2005 के बाद
नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ, 4600 ग्रेड पे पर 17140 एवं 4800
ग्रेड पे 18150 वेतनमान का लाभ दिया जाए। इसके अलाव शिक्षकों से
यूनिफार्म, मिड डे मील आदि कार्यों से विरत रखा जाए। शिक्षक के मृतक आश्रित
कोटे से चतुर्थ श्रेणी की वजाय शिक्षक पद पर ही नियुक्ति की जाए।



No comments:
Write comments