लखनऊ : चौक स्थित लाजपत नगर प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील खाकर कई विद्यार्थी बीमार हो गए। विद्यार्थियों को सोयाबीन की सब्जी व रोटी परोसी गई थी। इसे खाने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें उल्टियां होने लगीं।
शिक्षिका नसीम फात्मा ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी और छह विद्यार्थियों को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। इनमें से कक्षा दो के छात्र सलमान और कक्षा एक की छात्र खुशबू को ओपीडी में देखने के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं ज्यादा दिक्कत होने पर कक्षा चार की छात्र फूलबानो व रूबी और कक्षा पांच की छात्र शन्नो व असद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों का पास के ही डॉक्टर से इलाज करवाया गया। यहां मिड डे मील का वितरण अक्षय पात्र संस्था ने किया था। कार्यवाहक बीएसए नीरा त्रिवेदी का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों को ट्रामा में भर्ती करवाया गया है और इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
No comments:
Write comments