लखनऊ। अब आपको महज एक क्लिक पर अपने बच्चे के सेहतमंद या कुपोषित होने की जानकारी मिल जाएगी। यह संभव हो सका है राज्य पोषण मिशन के वेब एप्लीकेशन ‘कुपोषण का दर्पण’ से। इसमें आपको अपने बच्चे का लिंग, उम्र और वजन भरना होगा। इसके बाद कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सामने आ जाएगी। यही नहीं, बच्चे के कुपोषित होने पर उसे कैसे सेहतमंद बनाया जाए, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। जैसे उसे क्या और कब खिलाएं, इसकी सलाह भी दी जाती है। राज्य पोषण मिशन ने इस वेब एप्लीकेशन को अपनी वेबसाइट www.snmup.in से लिंक कर दिया है।
टीकाकरण की भी मिल जाएगी जानकारी
वेब एप्लीकेशन से बच्चों में लगने वाले टीके की भी जानकारी मिल जाएगी। किस महीने में बच्चे को कौन सा टीका लगना है यह जानकारी भी इसमें दी गई है। यही नहीं आपके इलाके में कौन सी एएनएम है, इसकी जानकारी भी मिल जाती है। इसके आधार पर आप उससे संपर्क कर सकते हैं।
सूबे में 14 लाख बच्चे अतिकुपोषित
सूबे में पांच वर्ष तक के लगभग 14 लाख बच्चे अतिकुपोषित श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। सरकार ने इन बच्चों को गांव से अस्पताल ले जाने के साथ ही इनकी नियमित देखरेख करने के निर्देश दिए हैं।
उम्र के हिसाब से जानें बच्चों के सामान्य लक्ष्ण
वेब एप्लीकेशन पर वांछित जानकारी भरने के बाद बच्चे के उम्र के हिसाब से उसके सामान्य लक्ष्ण के बारे में जानकारी मिलेगी। जैसे दो साल के बच्चे को छोटे-मोटे आदेश समझना, पन्ने पलटना व एक वाक्य बोलना आदि आना चाहिए। इसी तरह एक साल के बच्चे को दो-तीन शब्द अर्थ सहित बोलना आना चाहिए। उसे बाल से खेलना व नकल करना भी आना चाहिए।
No comments:
Write comments