कप्तानगंज र्हैया,बस्ती: 2014 में 15 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए शासन द्वारा वर्ष 15 के अक्टूबर माह में काउंसिलिंग कराई गई थी। इसके बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 2014 विज्ञापन निकला था। काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र देने की व्यवस्था बनाई गई थी। 5 फरवरी 16 को इन्हें नियुक्ति पत्र मिलना था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। 1अभ्यर्थी प्रशांत द्विवेदी, संतोष गुप्ता, अनिरूद्ध त्रिपाठी, पूजा दूबे, अंकिता सिंह, दीक्षा श्रीवास्तव, इन्द्रदेव पांडेय, राजेश निगम, अफजल अहमद की मानें तो 3500 ऊदरू सहायक अध्यापकों के भर्ती की प्रक्रिया के क्रम में नियुक्ति पत्र जारी होने लगा है। जबकि हमारी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि हमें नियुक्ति पत्र शीघ्र नही मिला तो हम सभी को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा
No comments:
Write comments