सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांव, शहर में जागरूकता रैली, मेले व स्कूलों में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, ग्राम शिक्षा समिति व स्कूल प्रबंध समितियों को शामिल किया जा रहा है। अभियान के तहत गांवों में शिक्षा का माहौल तैयार किया जा रहा है। 1- मित्रलाल गौतम, जिला समन्वय सर्व शिक्षा अभियान। सीएम का पत्र जनप्रतिनिधियों को भेजे गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान में स्कूल न जाने वाले बच्चों का स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन कराया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से योजना को सफल बनाने का पूरा प्रयास है। अभियान के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीमें कार्यक्रम के अलावा घर-घर जाकर रजिस्टर में बच्चों का नामांकन करेंगे। 1- जयकरण यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।ब्रजवीर चौधरी, बिजनौर 1शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, लेकिन छह से चौदह साल के हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। शिक्षा से विमुख हर बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रदेश सरकार तो संकल्परत है ही, लेकिन आप सभी से भी अपील है कि शिक्षा के इस पावन यज्ञ में आप भी अपने सहयोग और सक्रियता की आहुति डालें। सभी लोगों के सहयोग से ही शिक्षा की ज्योति जगेगी तो ही अज्ञान के अंधेरे पर विजय हासिल की जा सकती है। यह अंश है प्रदेश के मुखिया और युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पत्र का। यह पत्र उन्होंने जनपद के सभी माननीयों को लिखा है और उनसे स्कूलों से वंचित सभी बच्चों को स्कूल तक लाने के अभियान में सहयोग की अपील की है। उन्होंने पत्र में सरकार के स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील करते हुए शहर की निर्मल बस्ती व गांव-गांव में जाकर शिक्षा से दूर हर बच्चे का स्कूलों में प्रवेश दिलाने के प्रयास करने का आह्वान किया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के दर तक शिक्षा की लौ जलाने के लिए शासन व विभाग ने गांव और शहर में तीन किलोमीटर की परिधि में नए स्कूल बनाएं गए है। स्कूलों में अरबों का बजट जारी करके निश्शुल्क शिक्षा, मुफ्त यूनिफार्म, किताबें व मिड-डे-मील दिया जा रहा है। आरटीई के तहत स्कूलों में बच्चों के अनुपात में प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं रखी गई है। इसके बाद में दूरदराज के गांवों च्ें बच्चे शिक्षा से दूर है। विभाग सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार देने की कवायद में है। शिक्षा विभाग ने जिले की 1150 ग्राम पंचायतों में एक साथ मेले, महोत्सव व रैली आदि कर शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने व उन्हें स्कूल भेजने का निर्णय लिया है। यह अभियान सूबे में चल रहा है। इसके लिए प्रशासनिक कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों व पूर्व जनप्रतिनिधियों आदि अन्य नेताओं को चिट्ठी लिखकर सरकार के स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है
No comments:
Write comments