इटावा: दिनोंदिन बढ़ रहे तापमान से भीषण गर्मी में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को विद्यालय की छुट्टी होने के समय अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के प्रकोप से बच्चे बीमार हो रहे हैं और विद्यालय में उपस्थिति भी कम हो रही है। उक्त विचारों का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि अधिकांश जनपदों में गर्मी को देखते हुए विद्यालय का समय 7 से 11 कर दिया गया है अत: इटावा में भी यही समय लागू किया जाए। इससे नौनिहालों को गर्मी से राहत मिलेगी और अधिक से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण करने पहुंच सकेंगे। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव सहित कोषाध्यक्ष साधौ सिंह यादव, विपिन मिश्र, संजीव यादव, र¨वद्र यादव, उपेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments