महराजगंज : शिक्षामित्र संघ तृतीय बैच की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में जनपद इकाई का गठन किया गया। इसमें विजय कुमार राय को जिलाध्यक्ष,मसालुद्दीन को महामंत्री, टुनटुन मिश्रा को व सुधीर पाण्डेय के उपाध्यक्ष बनाया गया। जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि सभी ब्लॉकों में संघ का गठन कर पदाधिकारियों को संघ की जिम्मेदारी सौंपी गई।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments