सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह 11 को
बिलासपुर: ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में शिक्षक विदाई समारोह कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। तय किया कि कार्यक्रम 11 मई को आयोजित किया जाए। इस दौरान सेवानिवृत 23 शिक्षकों तथा बिलासपुर में कार्यरत रहे सात सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सक्सेना ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की। हरिराम दिवाकर, राजपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, त्रिवेणी सिंह राणा, सैय्यद जावेद मियां, तारिक परवेज, सतीश गिरोह, केहरी सिंह, प्रेमशंकर, नरेंद्र भारती, खालिद मोहम्मद, हरवीर टंडन, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments