राजधानी के 1839 में से 60 सरकारी स्कूल खतरे के मुहाने पर हैं। इनमें पढ़ रहे करीब 3300 बच्चे किस्मत के भरोसे इन जर्जर भवनों में पढ़ाई कर रहे हैं। यह खुलासा हुआ है खंड शिक्षा अधिकारियों से मिली जर्जर भवनों की लिस्ट में। 25 अप्रैल को माल के प्राथमिक स्कूल में भूकंपरोधी कमरा गिरने के बाद डीएम ने बीएसए को 5 मई तक राजधानी के जर्जर प्राथमिक स्कूलों का ब्योरा मांगा था। बीएसए को 60 ऐसे भवनों की लिस्ट तो मिल गई है, लेकिन अभी तक उन स्कूलों की फोटो नहीं मिल पाई है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह में ऐसे भवनों की फोटो उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों ने जिले के 60 जर्जर भवनों की लिस्ट भेजी है। इसमें शेरपुर लवल प्राथमिक विद्यालय, खुर्रमपुर प्राथमिक विद्यालय, सरोजनीनगर प्राथमिक विद्यालय, मोहनलालगंज प्राथमिक विद्यालय सहित बाकी विद्यालय शामिल हैं। प्रवीण मणि के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारियों को तीन बिंदुओं पर जांच करने के लिए कहा था।
No comments:
Write comments