एबीवीपी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन पर बीते वर्ष करवाई गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड में घोटाले का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजे फैक्स में कहा गया है कि प्रक्रिया में लगे शिक्षकों और अधिकारियों ने मानदेय और दूसरे मदों में गड़बड़ी कर लाखों रुपये का घोटाला किया है।
एबीवीपी के विवेक सिंह मोनू ने बताया कि राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा समेत अन्य शिक्षकों की टीम और अधिकारियों ने बड़े पैमाने में धांधली की। रेग्युलर सीट पर एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स से सेल्फ फाइनेंस मद की फीस ली गई। अभ्यर्थियों से काउंसलिंग फीस के साथ लिए गए 5000 रुपये भी नहीं लौटाए गए। छात्रनेता अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि ऑडिट में गड़बड़ी पकड़ी जाने के बाद भी इन्हीं शिक्षकों से इस बार भी बीएड प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। ऐसे में इस बार भी गड़बड़ियों की आशंका है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाए और आरोपित शिक्षकों को तत्काल टीम से हटाया जाए।
No comments:
Write comments