नवागत बीएसए के स्वागत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को बुके आदि भेंटकर सम्मान दिया। करीब पौने चार साल की पारी खेलने के बाद विगत सप्ताह बीएसए देवेन्द्र गुप्ता का तबादला आगरा डायट में हो गया। तबादला हो जाने के बाद जहां तमाम चहेते शिक्षकों के चेहरे लटक गए। वहीं तमाम शिक्षक नेता यह जानकारी करने में लग गए कि आखिर में नई बीएसए की कार्यशैली कैसी है। मंगलवार को जब बीएसए के आने की भनक जैसे ही लगी। तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय पर पहुंच गईं। दोपहर बाद बीएसए के आने के बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को बुके देकर सम्मान दिया। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, विजयवीर, यतेंद्र पाठक, संतोष शर्मा, योगेंद्र शर्मा, गौरव पचौरी, माधव उपाध्याय, उमेश दीक्षित, रवि दीक्षित, वीरेंद्र, शशि कुलश्रेष्ठ, भगवान दास यादव, मधुरानी अग्रवाल, अपूर्णा पाराशर, कन्हैया लाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला। बुके देकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ, विनय भारद्वाज, मुकेश सेंगर, अजय शर्मा, ज्ञानचंद शर्मा आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने समायोजित हुए शिक्षामित्रों की समस्याओं से बीएसए को अवगत कराया।
No comments:
Write comments