प्राथमिक विद्यालय नगला ओझा में तैनात शिक्षिका के साथ मंगलवार की दोपहर निलंबित शिक्षक सहित कई लोगों ने अभद्र व्यवहार किया। जान से मारने की धमकी शिक्षिका को दी गई। शिक्षिका ने अपने संग अनहोनी होते देख तत्काल वूमेन पावर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई। विद्यालय पहुंची चंदपा पुलिस ने आरोपी निलंबित शिक्षक को पकड़ लिया, जबकि अन्य लोग भाग जाने में सफल रहे। शिक्षिका की तहरीर पर निलंबित शिक्षक और पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन अन्य पर रिपोर्ट दर्ज की है। चंदपा क्षेत्र के गांव नगला ओझा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पुष्पा देवी इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। विद्यालय का भवन जर्जर हो जाने के कारण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ही प्राथमिक स्तर की कक्षाएं चलती हैं। विगत दिनों तत्कालीन बीएसए देवेन्द्र गुप्ता ने यूनीफार्म वितरित न करने पर शिक्षक जय सिंह पाल को निलंबित कर दिया था। मंगलवार को शिक्षिका विद्यालय पहुंच रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और अभद्र व्यवहार किया। ग्राम प्रधान को फोन पर सूचित करने के बाद उनके पति ने शिक्षिका को विद्यालय तक पहुंचाया। शिक्षिका विद्यालय में पहुंचकर रंगाई पुताई का कार्य करा रही थी। आरोप है कि निलंबित शिक्षक सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे प्रेमचंद पाठक और उनके दो पुत्र राहुल और करुणोश वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर शिक्षिका से अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज की। वहीं पुताई का सामान आदि फेंक दिया और मजदूर के संग मारपीट कर दी। विद्यालय पर जमकर हंगामा हुआ और आरोपियों ने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी भी दी। शिक्षिका ने तत्काल वूमेन पावर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद चंदपा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और निलंबित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। इन पर हुई रिपोर्ट थाने जाकर शिक्षिका पुष्पा देवी ने प्रेमचंद पाठक व उनके पिता सहित दो पुत्र राहुल, करुणोश के अलावा निलंबित शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर 147, 384, 323, 504 और 353 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।शिक्षिका से पूछताछ करते चंदपा कोतवाल।आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
No comments:
Write comments