भुगतान की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग पहुंचे दया होटल के मालिक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम में गुरुवार को कार्यालय में ही जमकर झड़प हुई। खबर के मुताबिक पिछले दस मई को बीएसए कार्यालय में आडिट करने आयी टीम दया होटल में ठहरी थी। जिसका बिल लगभग पचीस से तीस हजार रुपये के करीब था। इसके भुगतान के लिए होटल मालिक कई दिनों से बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन उनका भुगतान नहीं हो पा रहा था। बीएसए उसे सर्व शिक्षा अभियान से भुगतान कराने की बात कर रहे थे, लेकिन नियमों के अड़चनों के कारण भुगतान में विलंब हो रहा था। कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया।
No comments:
Write comments