लाख कोशिश के बाद भी परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। जिला अधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से विद्यालयों का निरीक्षण कराया तो कहीं अध्यापक तो कहीं बच्चे गायब मिले। निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने और अध्यापकों को विद्यालय में मौजूद न मिलने पर जिलाधिकारी ने बीएसए को कार्रवाई का आदेश दिया है। जिलाधिकारी विवेक वाष्ण्रेय के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों से परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण कराया गया था। निरीक्षण के बारे में जारी सूचना के अनुसार टड़ियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पुरवा देवरिया में तैनात तीन अध्यापकों में एक प्रधानाध्यापक ही उपस्थित मिले थे। विद्यालय में 146 के सापेक्ष 15 बच्चे मिले थे और विद्यालय में मिड्डे मील भी नहीं बनाया गया था। इस पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय सगरापुर में सहायक अध्यापक सरित कुमार, प्रधानाध्यापक श्वेता सिंह मिली। इस पर सभी शिक्षकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बेंहदर ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में हरिनाम आजाद सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। इनके निलंबन के निर्देश दिए गए। भरखनी जूनियर हाईस्कूल कमालपुर में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। वहीं प्राथमिक विद्यालय सविता सिंह व राखी सिंह अनुपस्थित मिली। दोनों के वेतन रोकने आदेश दिए। हरपालपुर के अलीगंज ननखेरिया में सहायक अध्यापक अशोक कुमार, मधु सिंह प्राथमिक विद्यालय ककरा में रंजनी, मकबूल हसन, सांडी के प्राथमिक दस्यौली संगीता सिंह, पिहानी के जरौना में सुमित कुमार, भरावन के हयातगंज प्राथमिक विद्यालय में मनोज कुमार मिश्र, मनोज त्रिपाठी, जूनियर हाईस्कूल में रामसुख अनुपस्थित मिले। सभी के वेतन रोकने के आदेश दिए।
No comments:
Write comments