बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में रविवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारियों व सर्व शिक्षा के जिला समन्वयकों के पेंच कसे। कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय अल्लापुर में 15 दिन से मिड-डे मील न बनने पर रिकवरी के आदेश दिये। बढ़पुर व कमालगंज के बीईओ स्कूल चलो अभियान की रैलियों के फोटोग्राफ एलबम प्रस्तुत न कर सके। विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों की पूरे समय उपस्थिति के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये गए। गैरहाजिर पाये जाने वाले शिक्षकों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा गया। कक्षा एक में सर्वाधिक नामांकन शमसाबाद ब्लाक का पाया गया। यहां चार हजार बच्चों का नामांकन हुआ।बढ़पुर में 2018 व कमालगंज 2098 बच्चे नामांकित हुए। जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में रसोईघर में साफ-सफाई व एगमार्क मसालों के प्रयोग की भी पुष्टि की जाए।
No comments:
Write comments