महराजगंज : एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया व जिला मंत्री हरे राम गौतम के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की और इसके बाद 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर तुरन्त कार्यवाही की मांग की। शिक्षक नेताद्वय ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति 2008 के बाद से लम्बित पड़ा है। रिक्त के सापेक्ष वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 2016 मई के अंतिम सप्ताह में करते हुए 15 जून 2016 तक प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति किया जाए। दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापकों को चयन वेतनमान स्वीकृत करते हुए इसका लाभ दिया जाए। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा चयन वेतन मान दो तरह से दिया जा रहा है । इसकी विसंगतियां दछर कराई जाये। सेवानिवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ भुगतान शीघ्र किया जाये।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments