जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अध्यापकों के साथ ही शिक्षामित्रों का बिल भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिससे शिक्षामित्रों के वेतन का भुगतान समय से किया जा सके। जारी निर्देश में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि यदि ब्लॉक से प्रतिमाह अध्यापकों का वेतन बिल समय से भेज दिया जाता है तो फिर शिक्षकों के मानदेय का बिल भेजने में बीईओ द्वारा लापरवाही क्यों की जाती है। कहा है कि यदि कोई शिक्षामित्र समय से अपना विवरण बीआरसी पर जमा नहीं करता है तो बीईओ उसके नाम के सामने अप्राप्त लिखकर बिल विभाग को भेज दें। इसके अलावा बीएसए ने शिक्षामित्रों के अन्य अवशेष के भुगतान के लिए भी उन्हें सीधे कार्यालय न भेजने का निर्देश भी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है।संवादसूत्र, बलरामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अध्यापकों के साथ ही शिक्षामित्रों का बिल भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिससे शिक्षामित्रों के वेतन का भुगतान समय से किया जा सके
No comments:
Write comments