बीएसए ने गोद लिए गांव के आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों से जानकारी ली। बच्चों के सही उत्तर देने पर उनको नगद पुरस्कार दिया। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एपी शर्मा ने गोद लिए गांव सेमरवार पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। केंद्र में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को बिस्कुट दिए गए थे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री शाहजहां उपस्थित मिली। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरवार का निरीक्षण किया। कक्षा सात के छात्र तहमीर रजा से गणित का सवाल पूछा। सही उत्तर देने पर बीएसए ने उसे नकद पुरस्कार दिया। उन्होंने अध्यापकों से समस्याओं की जानकारी ली। विद्यालय में 78 बच्चों में 47 छात्र उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय में 200 छात्रों में 80 उपस्थित मिले। इसके बाद संकुल नांदी पहुंचे बीएसए ने स्थिति देखकर नाराजगी जताई। शिक्षक सत्यदेव पटेल को समय से विद्यालय न आने पर चेतावनी दी। कहा कि दोबारा ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। संकुल प्रभारी से शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। संकुल प्रभारी दिलीप सिंह, ग्राम प्रधान मो. रउफ खां, शिक्षक माता प्रसाद, कल्पना सिंह, कुसमा जासवाल, राजेश द्विवेदी, श्यामसुंदर यादव, अनीता देवी, सरिता देवी, रामबहादुर व दीपा रानी पांडेय आदि मौजूद रहे।चित्रकूट, जागरण संवाददाता : बीएसए ने गोद लिए गांव के आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों से जानकारी ली। बच्चों के सही उत्तर देने पर उनको नगद पुरस्कार दिया
No comments:
Write comments