बिजली चोरी की शिकायत से नाराज ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यायल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को भी खदेड़ दिया। विद्यालय के शिक्षकों की सूचना पर अफसर पहुंचे।बताया गया कि विकास क्षेत्र बाबागंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सोभई का पुरवा कोटा भवानीगंज में शनिवार को करीब दस बजे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के पति ने तहसील दिवस में गांव में बिजली चोरी की शिकायत की है। इस बात से नाराज ग्रामीण विद्यालय पहुंचे थे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल से भगा दिया। ग्रामीणों का हंगामा देख विद्यालय के शिक्षकों ने घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ पीएन आजाद मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही घटना की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र वर्मा को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान विद्यालय परिसर में हंगामा मचा रहा।
No comments:
Write comments