पिछले तीन सालों से तबादले की उम्मीद पाले शिक्षकों को तबादला नीति की मंजूरी मिलने की खबर ने रोमांचित कर दिया और इससे उनकी गृह ब्लॉक में तैनाती की आस पुख्ता होती दिखने लगी है। पिछले साल शिक्षकों के समायोजन के लिए आवेदन अगस्त माह में लिए गये थे और सितम्बर तक तबादला होना था लेकिन इसी बीच शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त होने के कारण प्रकिया थम गई। अब प्रदेश की अखिलेश सरकार इन शिक्षकों की मुराद पूरी करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने तबादला नीति का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दूरदराज समायोजित किए गए शिक्षकों को नजदीक ब्लॉक में आने का मौका मिलेगा। प्रांतीय प्रवक्ता अवनीश सिंह ने भी तबादले की नीति का स्वागत किया है। महासचिव राम जी, प्रमोद सिंह, मीडिया प्रभारी अनूप दुबे, अर¨वद दुबे, दिनेश सिंह, दीपिका निगम, किरन श्रीवास्तव, प्रेमनाथ, गौरी शंकर, संतोष, विश्वकर्मा, अनिल पांडेय, अरुण सिंह, कुलदीप पांडेय, विजय प्रधान समेत अन्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है
No comments:
Write comments