मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन समेत हर विभाग में हलचल है। जिम्मेदारों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। वहीं बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों को लेकर भी प्रशासन परेशान है कि मुख्यमंत्री जाने किस विद्यालय का औचक निरीक्षण कर लें। जिसके चलते डीएम ने बीएसए को मुख्य मार्गों पर स्थित विद्यालयों की व्यवस्थाएं सुधरवाने के निर्देश दिए हैं।बदायूं में 23 मई को मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। दातागंज तिराहे पर तैयारियां चल रही हैं। माना जा रहा है मुख्यमंत्री रास्ते में स्थित किसी भी विद्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं। उस दौरान परिषदीय विद्यालयों में मुख्यमंत्री की प्राथमिक वाली योजनाओं की पोल न खुल जाए। विकास क्षेत्र सालारपुर की ग्राम पंचायत बरखेड़ा, करतोली, रसूलपुर पुठी, ढकिया, मोहम्मद बिहार, बिनावर, मलिकपुर, घटपुरी, नरखेड़ा, औरंगाबाद माफी, कुतुबपुरथरा, जगत विकास क्षेत्र के आरिफपुर नवादा, खेड़ा बुजुर्ग, वाकरपुर खरैर, चंदन नगर, खुनक, इकराम नगर गौटिया, मलगांव और दातागंज विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटौली, ढिलवाली मजरा बसेरा में साफ-सफाई, कूड़ा के ढेर हटाने, निर्मित शौचालयों का प्रयोग कराने और विद्यालय की रंगाई-पुताई के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments