विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने व अपने पति को विद्यालय भेजने पर सालारपुर विकास क्षेत्र की शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गत शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण किया था। शिक्षिका को अन्य विकास क्षेत्र में संबद्ध किया गया है। जगत के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है।शुक्रवार को सुबह पौने नौ बजे बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने सालारपुर विकास क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय रंझौरी के निरीक्षण के दौरान शिकायत हुई कि यहां कार्यरत सहायक अध्यापक पूनम राठौर ज्यादातर विद्यालय से गैरहाजिर रहती हैं और अपने पति को विद्यालय भेजती हैं। तुरंत ही शिकायत की पुष्टि हो गई, जबकि शिक्षिका के पति ने उसी दौरान विद्यालय में प्रवेश किया। जिसके चलते शिक्षिका को निलंबित करते हुए जगत विकास क्षेत्र में संबद्ध किया गया है। निलंबन काल के दौरान वह अपनी उपस्थिति इसी विद्यालय में दर्ज कराएंगी। अन्य किसी भी व्यवसाय में न होने पर ही उन्हें जीवन निवर्हन भत्ता दिया जाएगा। बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिक्षिका अपने स्थान पर पति को विद्यालय भेजती हैं। मामले की जांच कराने के लिए बीईओ को नामित कर दिया गया है।
No comments:
Write comments