एडी बेसिक गिरजेश चौधरी और मंडल समन्वयक मिड मील सुमित गर्ग ने गुरुवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया। सासनी में ब्लाक संसाधन केंद्र और प्राथमिक विद्यालय सासनी पर उन्हें अव्यवस्था मिली। जिन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ब्लाक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया। जहां चाहरदीवारी टूटी होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। तो वही बीआरसी पर सह समन्वयकों की कमी मिली। प्राइमरी विद्यालय सासनी में शैक्षिक गुणवत्ता सामान्य मिली। बच्चों को समय से मिड डे मील न दिए जाने की शिकायत एडी बेसिक के समक्ष आयी। प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिए कि एनजीओ के स्तर से निर्धारित साढ़े नौ बजे सुबह मिड डे मील सुनिश्चित कराया जाए। विद्यालय में छात्रों की कम संख्या एडी बेसिक को मिली। प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिए कि गांव में सुबह प्रतिदिन शिक्षक को भेजकर पर्याप्त छात्र संख्या सुनिश्चित की जाए।
No comments:
Write comments