जागरण संवाददाता, लखनऊ : जल संरक्षण की मुहिम को धार देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को राजधानी में करीब तीन लाख बच्चे भूजल संरक्षण को लेकर शपथ लेंगे। सुबह सात से आठ बजे के बीच स्कूलों में शपथ दिलायी जाएगी। इस दौरान डीएम से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे।1अनमोल पानी को बचाने की दैनिक जागरण के अभियान को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखायी है। डीएम राजशेखर के मुताबिक शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों में सुबह सात से आठ बजे के बीच जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलायी जाएगी। इस दौरान सभी जिलास्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी के मुताबिक बच्चे जल सरंक्षण में अहम कड़ी हैं।
No comments:
Write comments