शिक्षक शिक्षिकाएं ही विभाग की शक्ति हैं। उनकी मजबूती ही विभाग की मजबूती होती है। सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। जिससे कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति खो रहा लोगों का विश्वास वापस लौटे। विद्यालयों में संसाधन पूरे हो चुके हैं अब गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने यह बात कही। शुक्रवार का दिन बेसिक शिक्षा विभाग के लिए खास रहा। निवर्तमान और नवागंतुक बीएसए का एक ही मंच से विदाई और स्वागत किया गया। कार्यभार छोड़ने के बाद निवर्तमान बीएसए डा. ब्रजेश मिश्र ने 21 माह चार दिन कार्यकाल गिनाते हुए फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती विभाग के लिए समाज के लिए कलंक बताया। गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पदोन्नति हासिल कर जिले से विदा हो रहे डा. ब्रजेश मिश्र ने कहा कि हरदोई ही एक ऐसा जिला है जहां 11 हजार से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं हैं। उन्होंने कहा कि यही बीएसए की शक्ति हैं और जब बीएसए मजबूत रहेंगे तो विभाग भी मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में फर्जीबाड़ा हुआ लेकिन उन्होंने एक को भी भर्ती नहीं होने दिया और सभी को बर्खास्त किया। वहीं बीएसए श्री सिद्दीकी ने अपनी मंशा गिनाते हुए डा. मिश्र का अनुश्रवण करने की बात कही। ऐतिहासिक कार्यक्रम में पहली बार किसी बीएसए को इतना सम्मान दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों ने दिल खोलकर दोनों अधिकारियों का सम्मान किया तो शिक्षक संघ भी पीछे नहीं रहे। कार्यक्रम को प्रभारी प्राचार्य डायट एमपी सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी एसके मौर्या, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडे, जूनियर शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी, शिक्षक नेता आलोक मिश्र, हरीशंकर पांडे आदि ने भी संबोधित किया।
No comments:
Write comments