शिक्षक नेता नागेश कुमार को गोली मारने वाले शिक्षक मयंक राणा पर शासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का शिकंजा कस दिया है। पुलिस-प्रशासन ने आरोपी के अपराध करने वाले स्थान को देखते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। करीब पांच माह बाद शासन से पुलिस-प्रशासन की इस रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। कप्तान ने रासुका लगाने की पुष्टि की है।साकेत कालोनी निवासी नागेश कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हैं तथा वर्तमान में हल्दौर में तैनात हैं। गत 15 दिसंबर को शिक्षकों के साथ इंदिरा पार्क में बैठक कर रहे थे। तभी नंगली छोईया प्राथमिक स्कूल में तैनात व शहर की रामलीला कालोनी निवासी शिक्षक मयंक राणा बैठक में पहुंच गया और लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां बरसा दीं। नागेश के तीन गोलियां लगी। कई माह के उपचार के बाद वह ठीक हो पाए। इस मामले में थाना कोतवाली शहर पुलिस ने मयंक राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस समय आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस-प्रशासन ने घायल नागेश की ओर से आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के लिए शासन को मंजूरी के लिए रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन शासन ने रासुका नामंजूर कर दी थी।
No comments:
Write comments