अब नन्हे-मुन्नों को सालों से चली आ रही शिक्षण विधि से गणित नहीं सिखाई जाएगी। बच्चों को खेल-खेल के साथ गणित बताई और समझाई जाएगी। बरेली सहित 11 जिलों के शिक्षकों को इलाहाबाद में अर्ली न्यूमेरिक ट्रेनिंग के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। 11 से 14 जुलाई तक ट्रेनिंग के बाद मास्टर ट्रेनर जिले के शिक्षकों को विधियां बताएंगे।बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पिछले सत्र में कराए गए विभिन्न सर्वे में बच्चे गणित कमजोर पाए गए थे। इसके बाद सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को रचनात्मक तरीके से गणित पढ़ाने और सिखाने के लिए नया ट्रेनिंग सिलेबस बनाया गया है। इसी सिलेबस के आधार पर बच्चों की गणित में रुचि जगाने लायक गतिविधियां शामिल की गई हैं। जिले से प्रशिक्षण के जिला समन्वयक डॉ. बीपी सिंह, रामनगर के वीरेंद्र सिंह और नवाबगंज के गोपालकृष्ण कपूर जाएंगे।
📌इन जिलों को ट्रेनिंग : तीसरे चरण में मऊ, सोनभद्र, सुल्तानपुर, बरेली, जौनपुर, इलाहाबाद, बदायूं, मिर्जापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर शामिल हैं। इन जिलों के जिला समन्वयक और दो-दो शिक्षकों को इलाहाबाद स्थित राज्य प्रशिक्षण संस्थान में चार दिन तक लर्निग मैटेरियल के साथ पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
No comments:
Write comments