बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। शिक्षक बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब रहते हैं। विद्यालय में हस्ताक्षर कर घर वापस लौट जाते हैं। इन्हीं लापरवाहियों के चलते बीएसए अरुण कुमार ने औचक निरीक्षण में गायब रहे पांच शिक्षकों सहित एक विद्यालय के पूरे स्टॉफ का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। बीएसए ने चार जुलाई को प्राथमिक विद्यालय महराजगंज तराई द्वितीय का निरीक्षण किया। इसमें सहायक अध्यापक कमलेश कुमार त्रिपाठी रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से गायब मिले। महराजगंज तराई प्रथम के निरीक्षण में इंचार्ज प्रीति स्कूल के सभी अभिलेख के साथ विद्यालय से गायब मिलीं। इसी तरह शुक्रवार को प्रात: दस बजे प्राथमिक विद्यालय सेखुईकला बंद पाया गया। इसमें तैनात सभी शिक्षक दस बजे तक विद्यालय नहीं आए थे। बीएसए के उच्च प्राथमिक विद्यालय सेखुईकला खुर्द में पहुंचने पर स्कूल में तीन के सापेक्ष एक शिक्षक राजीव कुमार उपस्थित मिले। दो शिक्षक बिना सूचना के गायब थी। प्राथमिक विद्यालय सेखुईकला नवीन के निरीक्षण में सहायक अध्यापक अल्का रानी विद्यालय से गायब मिलीं। बीएसए ने इन सभी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। शिक्षकों से एक सप्ताह के भीतर अपनी जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है
No comments:
Write comments