अधर में लटकी 107 पदों पर शिक्षकों की भर्ती
बीटीसी 15 हजार शिक्षक भर्ती कोर्ट गए बीएड अभ्यर्थी
संवादसूत्र, बलरामपुर : बीटीसी पंद्रह हजार के तहत जिले में हो रही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में नया पेंच फंस गया है। इस भर्ती में जिले के लिए स्वीकृत 500 पदों के सापेक्ष रिक्त बचे 107 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती का मामला कोर्ट पहुंच गया है। ऐसे में मामला निस्तारित होने के बाद ही रिक्त बचे पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती को सकेगी। बीटीसी पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में बलरामपुर जिले को कुल 500 पद मिले हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा तीन चरणों में अपने जिले व चौथे चरण में प्रदेश के अन्य जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयनित विभिन्न वगरे के 387 अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। चयनित अभ्यर्थियों ने स्कूल में पहुंच कर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। साथ ही अभिलेख संदिग्ध होने के चलते विभाग द्वारा अभी भी छह अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की जा रही है। इसके बाद भर्ती के लिए रिक्त बचे 107 पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश मांगा था। इसी बीच बीएड का प्रशिक्षण लेकर इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बलरामपुर जिले के 18 अभ्यर्थी कोर्ट पहुंच गए हैं। अभ्यर्थियों ने इस भर्ती प्रकिया में जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिक दिए जाने की बात कहते हुए रिक्त बचे पदों पर पहले उन्हें भर्ती किए जाने की अपील की है। इस संबंध में कोर्ट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। अब यह भर्ती प्रक्रिया मामले के निस्तारित न होने तक लटक गई है। बीएसए ने बताया कि संबंधित मामले में विभाग ने अपना पक्ष रखा है। कहा कि मामले का निस्तारण न होने तक रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया जा सकता है।
No comments:
Write comments