प्राथमिक स्कूलों की ओर रुख नहीं कर रहे नौनिहाल
जागरण संवाददाता, श्रवस्ती : स्कूल खुले एक सप्ताह बीतने को है लेकिन नौनिहालों ने स्कूलों की ओर रुख नहीं किया है। यह तस्वीर सामने आई हैं अधिकारियों के निरीक्षण में। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया है। 1जिलाधिकारी ने बताया कि माह जुलाई से प्रारंभ हुए शैक्षिक सत्र में विद्यालयों के भ्रमण में अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक मिली हैं, परंतु बच्चों की उपस्थिति बहुत खराब देखी गई। कुछ विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा बताया गया कि उन्होंने अभिभावकों से व्यक्तिगत संपर्क कर अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया है, परंतु इस ओर समेकित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे विद्यालय आएं और पठन-पाठन में पूरा समय दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, तब तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आशा नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की विशेष मरम्मत और इनमें टाइल्स आदि लगाकर आकर्षक बनाने का अभियान प्रारंभ किया गया है इस अभियान से परिषदीय विद्यालयों की दशा में गुणवत्ता सुधार आएगा। साथ ही साथ समस्त विद्यालयों में नियमित रूप से एमडीएम वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा इस सत्र में बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की ड्रेस वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी का संकल्प है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में आने वाले बच्चों को स्तरीय पठन-पाठन का माहौल देने के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
No comments:
Write comments