अध्यापक उपस्थिति एसएमएस प्रणाली से कई प्रधानाध्यापक कन्नी काट रहे हैं। यही वजह है कि जिले के 1855 परिषदीय विद्यालयों में से बुधवार को केवल 300 स्कूलों के हेडमास्टर ने ही उपस्थिति का एसएमएस भेजा। 8.30 बजे के बाद भेजे गए एसएमएस वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक अनुपस्थित माने गए। मंडलायुक्त के निर्देश पर शुरू की गई अध्यापक उपस्थिति एसएमएस प्रणाली के लिए बीएसए कार्यालय में कंट्रोलरूम बनाया गया है। कंट्रोलरूम में मैसेज आने पर एसएमएस अपलोड करने का समय भी आ जाता है। विद्यालय खुलने के आधा घंटे बाद अपलोड किए गए एसएमएस मान्य नहीं किए गए। बुधवार को 300 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र की उपस्थिति का एसएमएस कंट्रोलरूम को प्राप्त हुआ। एसएमएस भेजने के लिए 8808412927 नंबर जारी किया गया।सहसमन्वयकों ने साधी चुप्पी : विद्यालयों के निरीक्षण के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में बुधवार को जिलाधिकारी भी जुड़ गए, लेकिन सह समन्वयकों ने निरीक्षण रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भेजने के लिए चुप्पी साध रखी है। अभी तक किसी ने भी निरीक्षण की फोटो अपलोड नहीं की।
No comments:
Write comments