28 तक जमा होंगे रसोइयां के आवेदन
बहराइच: परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील भोजन बनाने के लिए रसोइयों के चयन का निर्णय बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया है। इसके लिए आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 28 जुलाई तक आवेदन स्वीकार होगा। रसोइयों को चयन एक शैक्षिक सत्र के लिए किया जाएगा।
बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि रसोईया चयन के संबंध में आवेदक अन्य विवरण, आवेदन पत्र एवं अन्य प्रारूप संबंधित विद्यालयों से अथवा डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपीएमडीएम डाट ओआरजी से प्राप्त कर सकते है। रसोईयों के चयन के लिए संबंधित विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक आवेदन के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थियों का चयन करते समय विधवा एवं परित्यक्ता को प्राथमिकता दी जायेगी। अनुसूचित जाति अथवा पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। परित्यक्ता को निर्धारित प्रारूप पर वीडीओ द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र भी विभाग को उपलब्ध कराना होगा। रसोईयों की संख्या 30 सितम्बर 2015 के नामांकित छात्र-छात्रओं के आधार पर 25 छात्रों पर एक, 25 से 100 पर दो, 101 से 200 पर तीन, 201 से 300 पर चार, 302 से 1000 पर पांच व छात्र संख्या 1001 से अधिक होने पर अधिकतम सात रसोईए रखे जा सकते हैं। रसोइया को एक हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
No comments:
Write comments