बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय गुप्त ने शनिवार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो पढ़ाई व बच्चों की हाजिरी में की जा रही खेल की पोल खुल गई। कहीं पंजीकरण की तुलना में कम बच्चे मिले तो कहीं शिक्षक ही गैरहाजिर रहे। पूराबाजार के बीआरसी पर एबीआरसी समेत अन्य दो लापता मिले। पूराबाजार के बीआरसी केंद्र के एबीआरसी सुनील दत्त शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर वीरेंद्र कुमार पांडेय व एक अनुचर गैरहाजिर मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश बीएसए ने दिया है। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलौनी में शिक्षक मनोज कुमार हस्ताक्षर करने के बाद गायब मिले। मनोज का एक दिन के वेतन की कटौती किए जाने की निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले बीएसए सोहावल के ¨दगबंरपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां सिर्फ 15 छात्र हाजिर पाए गए। बच्चों की कम हाजिरी पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 84 की अपेक्षा 13 बच्चे मौजूद मिले। इस विद्यालय में बीते सोमवार को न तो फल वितरण हुआ और न ही मंगलवार को मीनू के आधार पर भोजन बांटा गया। जब बच्चों को तहरी दिए जाने की सूचना बीएसए को मिली तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रधानाध्यापक नैनकुमारी से जवाब तलब करने के साथ ही एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दे दिया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में फल का वितरण नहीं किया गया। विद्यालय की इंचार्ज शीला सिंह का भी एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। इसकी पुष्टि बीएसए संजय गुप्त ने की है।
No comments:
Write comments