परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को अभी पदोन्नति का लाभ हासिल करने के लिए इंतजार करना होगा। वजह सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रस्ताव के साथ ही अनुमति नहीं मिली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शासन से अनुमति मिलने पर अगले 15 दिनों बाद ही पदोन्नति किए जाने की जानकारी दी गई है।पदोन्नति तथा तबादले का समय नजदीक आने के साथ ही बीएसए कार्यालय में शिक्षकों की भीड़ लगने लगी है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग फौरी तौर पर शिक्षकों को पदोन्नति के साथ ही नवीन तैनाती दिए जाने की कवायद में जुटा है। इसके तहत स्वीकृत पदों के अनुसार रिक्तियों तथा छात्रों के पंजीयन के सापेक्ष तैनाती दिए जाने के लिए स्कूलों को खंगाला जा रहा है। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग ने माना है कि जनपद में परिषदीय शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया काफी पीछे चल रही है। ऐसे में जनपद में स्थानांतरण दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से प्रस्ताव पर अनुमति मिलने का अभी इंतजार किया जा रहा है। बताया गया कि शासन से पदोन्नति तथा तबादले की अनुमति मिलने के 15 दिन बाद ही प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। लिहाजा शिक्षकों को स्थानांतरण के बाबत बीएसए कार्यालय में उपस्थित होने पर पाबंदी लगाई गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त प्रक्रिया के लिए शासन से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
No comments:
Write comments